पंजाब के सबसे बड़े गुस्सैल मंत्री की सफाई आप भी देखें ITV INDIA||ITV INDIA

2019-10-25 57

दाखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे, कैप्टन सन्दीप सिंह संधू ने कहा है कि वह हल्के में रहकर लोगों की सेवा करेंगे।

गत दिवस अकाली दल के मनप्रीत सिंह एयाली से विधानसभा उप चुनाव हारने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हल्के के लोगों से किए वायदों को पूरा करेंगे। उनका ऑफिस और घर हल्के में रहेगा। उनका मुद्दा सिर्फ क्षेत्र का विकास रहेगा। हालांकि हार के लिए वह खुद जिम्मेदारी लेते हैं।

Videos similaires